Jan 27, 2026

आधी रात अचानक ट्रांजिट कैंप थाना पहुंचे कप्तान साहब! पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

post-img

जब से जनपद ऊधम सिंह नगर के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्र ने कमान संभाली है तब से कप्तान साहब एक्टिव मोड पर काम कर रहे है। दिन ही नहीं रात में भी एसएसपी साहब धरातल पर उतकर अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तान साहब की यह कार्यशाली निश्चित तौर पर जनपद में मित्र पुलिस की खराब छवि को सुधारने का काम कर रहा है। बीते रोज भी रात करीब 1 बजे एसएसपी मणिकांत मिश्रा अचानक रुद्रपुर के सबसे विवादित थाना ट्रांजिट कैम्प में पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। 

जिलामुख्यालय रुद्रपुर में देर रात पुलिस ने सख्त निगरानी का सबूत पेश किया,जब एसएसपी मणिकांत मिश्रा आधी रात्रि गश्त के दौरान अचानक थाना ट्रांजिट कैम्प का दौरा किया। उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग और अन्य चेक पॉइंट्स का जायजा लिया, यह सुनिश्चित करने के लिए कि रात के समय सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। वही एसएसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। इस दौरान उन्होंने थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही थाना पुलिस स्टाफ को रात्रि के दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं इस दौरान एसएसपी ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक भी की। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ नरम व्यवहार करने के आवश्यक निर्देश दिए। और उनके द्वारा गश्त, पिकेट और रात्रि चेकिंग की जानकारी भी ली गई। उन्होंने कहा कि रात में चेकिंग के दौरान पुलिस का जनता के साथ व्यवहार उचित होना चाहिए। जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हो सके।