Jan 27, 2026

लिफ्ट के बहाने दुष्कर्म, रुद्रपुर में हिला देने वाली वारदात

post-img

ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में सिडकुल क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फैक्ट्री में काम पर जा रही एक युवती के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। दूसरे अभियुक्त की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 जनवरी की सुबह करीब 5:30 बजे वह अपने घर से फैक्ट्री के लिए निकली थी। आवास विकास शिव मंदिर के पास काफी देर तक टेंपो का इंतजार करने के बावजूद कोई साधन नहीं मिलने पर वह पैदल ही रविदास मंदिर से अटरिया रोड की ओर जाने लगी। इसी दौरान हुंडई औरा कार (संख्या UK06TA8429) में सवार दो युवकों ने खुद को सिडकुल जाने वाला बताते हुए उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। भरोसा कर युवती कार में बैठ गई। आरोप है कि दोनों युवक उसे सिडकुल ले जाने के बजाय वहां इधर-उधर घुमाते रहे। युवती के विरोध करने पर एक आरोपी सामान निकालने के बहाने चलती कार में पीछे की सीट पर आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे सिडकुल क्षेत्र में ही छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस टीमों का गठन किया गया। मंगलवार को मुख्य अभियुक्त राहुल दास निवासी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर और मूल निवासी ग्राम गबिया सराई, चौकी रामनगर, थाना माधोटांडा, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) को कंचन तारा होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुंडई औरा कार भी बरामद की है। मौके पर जिला फॉरेंसिक टीम द्वारा कार से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।